रायपुर छत्तीसगढ़ : होली में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस के द्वारा कमर कस ली गई है। त्यौहार के मद्देनजर रायपुर पुलिस के द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है। नियमों के तहत लापरवाही पर पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी किया गया है।
होली को लेकर जारी पुलिस गाइडलाइन के अनुसार होली में मुखौटा तथा स्प्रे बैन रहेगा, वहीं मुखौटा बेचा तो दुकान सील किए जायेंगे। आपको यह भी बता दें कि पुलिस के द्वारा 250 बदमाशों की गिरफ्तारी कर अभी से जेल में डाल दिया गया है। वहीं निगरानी, गुंडा बदमाश तथा वारंटी की पुलिस के द्वारा सूची तैयार किया गया है।
मिली जानकारी के बताए अनुसार शहर के हर थाने में 10 से भी अधिक बदमाशों पर कर्रवाई की तैयारी किए जा चूके है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। लोग हुड़दंगियों की जानकारी 94791 91099 नंबर पर कॉल कर दिए जा सकेंगे। इसके अलाव पुलिस के द्वारा एक बार पर 3 सवारी मिलने से जब्त कर के कार्रवाई करेगी। आपको यह भी बता दें कि 17 तारीख को रात में होलिका का दहन होना है। इसके दूसरे दिन धूमधाम से होली मनाई जाएगी।