रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े बेरोजगार युवाओं हेतु Raipur Health Department (रायपुर स्वास्थ्य विभाग) में भर्ती के लिए बड़ा मौका है। विभाग द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के 202 पदों के लिए भर्ती हेतु आवेदन मंगाए हैं। जिसके लिए आपको 9000 रुपए से लेकर 200000 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है। साथ ही ये सभी भर्ती अस्थाई तौर पर ही होंग, यानी पर्मानेंट तौर पर नहीं होगी।
यह भी पढ़े : इसे भी पढ़े: बाहुबली के एक सीन में छत्तीसगढ़ के बस्तर का जलप्रपात ?
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी से इन सभी रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दिया जायेगा। जिसमे अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू में जाकर आवेदन एवं इंटरव्यू देकर अपनी नौकरी पक्की करा सकते हैं। हर दिन 10 जनवरी से सुबह 11.00 बजे से 1.00 बजे तक इन पदों हेतु इंटरव्यू लिया जाएगा। ये प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक सभी पदों पर भर्ती नहीं हो जाती।
इसे भी पढ़े : जानिए अमरकंटक की कुछ खास बाते, जो सायद आपको पता ना हो
कोरोना के तीसरी लहर के भय से हो रही भर्ती : कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए रायपुर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह भर्ती किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कुल 202 मेडिकल एवं नॉन मेडिकल स्टाफ की भर्ती किया जाना है। जो आने वाले दिनों में रायपुर एवं आसपास के इलाकों में कोविड-19 की ड्यूटी में अपनी भूमिका निभाएंगे। इसके लिए मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर (सीएमएचओ ऑफिस रायपुर) के दफ्तर में जाकर इंटरव्यू में शामिल होना होगा। अस्थाई पदों पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1987 के अंतर्गत कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण पर नियंत्रण हेतु छः महीने हेतु भर्ती की जा रही है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के युवाओं में आखिर क्यों बढ़ रहा क्रिप्टो को लेकर क्रेज, क्या क्रिप्टो में पैसे इन्वेस्ट करना सही है?
इन पदों के लिए मांगे गए आवेदन : Raipur Health Department (रायपुर स्वास्थ्य विभाग) ने डॉक्टर, डेंटिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फार्मासिस्ट, हाउस-कीपिंग सुपरवाइजर, नर्सिंग स्टाफ, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, टेलीफोन ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों हेतु भर्ती निकाली है। 10 वीं पास से लेकर MBBS एवं MD की शिक्षा हासिल कर चुके कैंडिडेट इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं। जिसकी आयु सीमा 18 से 64 साल तक रखी गई है।
संपर्क करें : इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू हेतु रायपुर घड़ी चौक स्थित सीएमएचओ (CMHO) दफ्तर जाकर संपर्क कर सकते हैं। इंटरव्यू में शामिल होने हेतु अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र बायोडाटा साथ लेकर जाना जरूरी होंगे। इस संबंध में ज्यादा जानकारी हेतु आप 877094100 एवं 8319030816 पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त सकते हैं।
यह भी पढ़े : क्रोकोडाइल पार्क, कोटमी सोनार छत्तीसगढ़।