PSC के इंटरव्यू में पूछे जाते है घुमा फिरा कर प्रश्न, ऐसी क्या चीज है जिसे पहली बार करने से लड़कियां डरती है और जोर से चिल्लाती है, जवाब जान कर चौक जायेंगे?

 


PSC Tricky Interview Types questions : देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली परीक्षा UPSC (यूपीएससी) है, जिसे पास करके आप आईएएस आईपीएस अधिकारी बन सकते हैं। आज हम आपसे उसी परीक्षा की बात करने जा रहे हैं। जिसे पास करना हर किसी के बस में नहीं होता हैं । लेकिन जो इसे पास कर लेता है वह एक अलग ही गर्व की अनुभूति करता हैं तथा अपने साथ साथ अपने माता पिता एवं समाज का नाम भी रोशन करता हैं । तो चलिए हम आपको इसके इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में आपसे चर्चा करते हैं। वैसे तो हम इसकी पुष्टि नहीं करते की यही सवाल ही पूछे जाते हैं , लेकिन इस तरह के घुमावदार सवाल ही वहा पूछे जाते है , जिनके जवाब से आप हैरान रह जाये । तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब भी हम देते हैं।


यह भी पढ़े : CG Vyapam और CGPSC की परीक्षा के लिए अब स्थानीय निवासियों को एक रुपए का भी शुल्क देना नही पड़ेगा।


प्रश्न : कौन सा ऐसा दुकानदार है जो आपका माल भी लेता है तथा दाम भी?

उत्तर : ना


सवाल : केन्द्र तथा राज्य में कर का विभाजन किस तरह और किसके द्वारा होता है? 

जवाब : संविधान की धारा 280 के तहत वित्त आयोग की गठन की जाती है जो की तय करता है कि राज्य एवं केन्द्र सरकार के बीच कर का बंटवारा किस तरह से होगा ।


सवाल : मानव शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो अंधेरा होते ही बड़ा हो जाता है? 

जवाब : आँखों के अंदर की रेटिना मानव शरीर का एक ऐसा अंग है जो अंधेरा होते बड़ा हो जाता है। साथ ही बता दें रेटिना दिन की रौशनी में वापस से खुद ब खुद छोटी हो जाती है। 


प्रश्न : ऐसा कौन – सा जानवर है ,जो 6 दिनों तक सांस रोक कर रख सकता है ? 

उत्तर : रिसर्च में ऐसा सामने आ चूका है के एक बिच्छू तकरीबन कुल 6 दिनों तक सांस रोक कर रख सकता है ।


प्रश्न : भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर सन से आई थी? 

उत्तर : भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी जी की तस्वीर साल 1996 में आई थी । 


यह भी पढ़े : Chhattisgarh Budget 2022, गोबर से बनी सूटकेस में बजट लेकर सीएम भूपेश बघेल पहुंचें विधानसभा, देखिए इस सत्र के बजट मे हुई पूरी घोषणा..!


प्रश्न : किस मुगल बादशाह के द्वारा अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दिया गया था ? 

उत्तर : मुगल बादशाह जहाँगीर के द्वारा सन 1613 ईस्वी में अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने के लिए इजाजत दिया गया था।


प्रश्न : फेविकोल जिस बॉटल में भरा होता उसमे क्यों नहीं चिपकता है?

उत्तर : फेविकोल हवा के संपर्क में आने के बाद ही चिपकता है। जिसके कारण वह बोतल में नहीं चिपकता है।


प्रश्न : काली मौत का नाम किसे दिया गया है?

उत्तर : प्लेग नामक बीमारी को दिया गया है। यूरोप के इतिहास का एक अध्याय है, जिसमें कुल 7.5 से 20 करोड़ लोगों की इससे मृत्यु हो गई थी। इसकी शुरूआत साल 1346 से 1353 के करीब हुई थी। करीब 10 साल के भीतर करोड़ों लोग इस काली बीमारी से काल कलवित हो चुके है।


सवाल : पोंगल किस भारतीय राज्य की एक प्रमुख त्यौहार में शामिल है? 

जवाब : पोंगल तमिलनाडु का एक प्रमुख त्यौहार है । 

यह भी पढ़े : नेचर कैंप बोइरपड़ाव, खोंदरा बिलसापुर छत्तीसगढ़। 



प्रश्न : बैंक को हिंदी नाम क्या हैं।

जवाब: अधिकोष

उत्तर : पुलिस को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता हैं?

जवाब: राजकीय जन रक्षक


प्रश्न : भारत में किस राज्य की लड़कियां सबसे लंबी होती हैं?

उत्तर : एक रिसर्च के बताए अनुसार भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य की महिलाएं सबसे ज्यादा लंबी होती हैं। वहां की महिलाएं औसतन 154 सेमी से अधिक लंबी पाई गई हैं।


प्रश्न : पूरे विश्व की सबसे लंबी घास कौन-सी है?

उत्तर : बांस सबसे लंबी घास है।


प्रश्न : सिर्फ 2 के प्रयोग से 23 कैसे लिखा जा सकता है?

उत्तर : 22+2/2


प्रश्न : किसी व्यक्ति के सामने अगर दो पीली तथा दो नीली गोली रखी जाए एवं उसे इनमें से दोनों रंग की एक-एक गोली खानी है, तो वह क्या करेगा?

उत्तर : वह चारों गोली को आधा-आधा तोड़कर खायेगा।


प्रश्न : ऐसा क्या है जिसे पहली बार करवाने पर लड़की ज़ोर से चिल्लाती है, और डरती?

उत्तर : नाक कान में छेद करने से।

Source – newzfast, chopaltv


यह भी पढ़े : रतनपुर मांघी पूर्णी मेला, रतनपुर में पूरी क्षमता के साथ लगा इस साल का मेला, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मेलों में से एक है रतनपुर मेला..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *